Monday, May 4, 2009
पानी के लिए mashakkat
मई की तेज गर्मी के मोसम में चारो तरफ़ पानी की किल्लत हो रही है। लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर कुवो और बावडियों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। महिलाओं को सुबह से ही पानी की चिंता सताने लग जाती है। महिलाएं पीने तथा आंय कम के पानी के लिए घर के बच्चों को भी इसी काम में लगा देती है। इस फोटो में महिलाए गहरे कुवें से पानी निकलने के लिए आपनी बारी के इंतजार में खड़ी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
a